Bharat Express

हरियाणा विधानसभा सत्र: गलत आंकड़ा देने पर निकाय मंत्री पर स्पीकर भड़के, बोले- सदन में सही जानकारी दें

हरियाणा विधानसभा सत्र का अंतिम दिन:गलत आंकड़ा देने पर निकाय मंत्री पर स्पीकर भड़के; बोले- सदन में सही जानकारी दें – हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरू हो गई है। फरीदाबाद में क्यूआरपी अस्पताल के पास हुई 6 सीवरमैनों की मौत के मामले में गलत जानकारी देने पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मंत्री कमल गुप्ता पर भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के सवाल पर 3 सीवरमैनों की मौत होने की बात कही। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में सभी मंत्री सही जानकारी दें। साथ ही यह भी कहा कि जो भी अधिकारी सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य अधिकारी भी सबक ले सकें।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read