सुप्रीम कोर्ट में वकील अश्वनी उपाध्याय की तरफ दायर अर्जी में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों का तेजी से निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन और दोषी साबित होने पर राजनेताओ की चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में एमाइकस क्यूरे की ओर से रिपोर्ट दाखिल की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 51 सांसदों और 71 विधायकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ईडी ने केस दर्ज किए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.