कोयला घोटाले की जांच CBI से कराए जाने का मामला – कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माझी, विनय मिश्रा और पश्चिम बंगाल सरकार की और से कोलकाता हाईकोर्ट के कोयला घोटाले की जांच CBI से कराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज मामले पर कहा कि इस मामले पर आज की बजाय कल सुनवाई करते हैं। SG ने इस पर असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि कल इस मामले पर सुनवाई ना की जाए। इसके बाद CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले को 2 हफ्ते बाद सुनवाई के लिए तय कर दिया।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.