जयपुर में गहलोत-पायलट विवाद पर एक्शन में हाईकोर्ट, सरकार से पूछा- क्या विधायक दे चुके हैं इस्तीफा? – राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का सियासी झगड़ा अब अदालत में पहुंच चुका है. जयपुर में 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम के दौरान विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के मामले में मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है. HC ने विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया है और इस मामले में 2 सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा कि क्या राजस्थान के विधायक और मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. अभी क्या स्थिति है? इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.