हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बीजेपी की हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं और नई सरकार को बधाई देते हैं. हिमाचल में कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक सीट भी नहीं मिली है. जबकि अन्य तीन सीटों पर आगे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.