तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम्स के अफसरों ने शनिवार को 1.37 करोड़ रुपए कीमत का सोना पकड़ा. दुबई से आए एक यात्री को रोककर जांच करने पर उसके पास से 1.5 किलो वजन का 24 कैरेट सोना और 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के सोने के आभूषण बरामद किए। आगे की जांच प्रगति पर है। हैदराबाद के कस्टम्स डिप्टी कमिश्नर ने यह जानकारी दी।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.