1 दिसंबर को जब भारत औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा तब देश में 100 से अधिक स्मारकों को G20 लोगो के साथ प्रकाशित किया जाएगा. जी20 शिखर सम्मेलन तक देश भर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है. पीएम का विजन है कि सभी जिलों और ब्लॉक को जी20 से जोड़ा जाए और जनभागीदारी के जरिए जन-जन तक संदेश पहुंचाना है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.