Bharat Express

इंडोनेशिया: पीएम मोदी का संबोधन, बोले- यहा का हर शख्स अयोध्या आना चाहता

इंडोनेशिया: पीएम मोदी का संबोधन, पीएम मोदी ने की भारतीयों से मुलाकात. उन्हें संबोधित करते वक्त कहा कि इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा है, यहां आकर अलग ही अहसास होता है. और बोले- भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को देखें, तो समंदर की विशाल लहरों ने भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को लहरों की ही तरह, उमंग से भरा और जीवंत रखा है. इंडोनेशिया का हर शख्स अयोध्या आना चाहता है. ‘भारत में हर शुभ कार्य का श्रीगणेश करते हैं और यहां भी श्री गणेश घर-घर विराजमान हैं. पूर्णिमा का व्रत एकादशी की महिमा, कितना कुछ हमें जोड़ता है.’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read