Bharat Express

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस ने EOW के सामने किया बड़ा खुलासा

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस ने EOW के सामने बड़ा खुलासा किया है. जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर पिंकी द्वारा ही एक्ट्रेसेस को फंसाता था. जैकलीन ने अपने बयान में कहा सुकेश ने मेरे इमोशन्स के साथ खेला और मेरी जिंदगी को तबाह किया है. जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने मुझे मिसलीड किया है, मेरे करियर को खराब किया. जैकलीन फर्नांडिस ने बयान में कहा कि वह सिर्फ दो बार सुकेश से मिली थी. जैकलीन ने कहा कि वह चेन्नई में सुकेश से मिली थी दोनों बार मैंने उसके साथ प्राइवेट जेट में ट्रैवल किया. जैकलीन ने कहा कि सुकेश का परिचय उससे एक सरकारी कर्मचारी के रूप में दिया गया था

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि वीडियो कॉल में पता नहीं चलता था कि वह जेल से कॉल कर रहा है. जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि जब भी सुकेश से कॉल पर बात होती थी तो बैकग्राउंड में पर्दे डले होते थे और सोफा डला दिखता था. जैकलीन ने बयान में कहा कि सुकेश उससे कॉल्स और वीडियो कॉल के जरिए बात करता था, दिन में 2-3 बार बात होती थी. जैकलीन फर्नांडिस ने बयान में कहा कि सुबह में शूटिंग से पहले सुकेश वीडियो कॉल करता था. जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि सुकेश दोपहर में और रात में सोने से पहले काल करता था. जैकलीन फर्नांडिस ने बयान में कहा कि सुकेश अपने प्राइवेट जेट से ट्रैवल करता है, जैकलीन फर्नांडिस ने कहा जब वह केरल गई थी तो सुकेश ने उसे उसका प्राइवेट जेट दिया था. जैकलीन ने बयान में कहा कि केरल में मेरे लिए हेलीकॉप्टर राइड भी ऑर्गेनाइज कराई थी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read