जम्मू-कश्मीर: सांबा में सुरंग ढूंढने के लिए IB ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन – जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरंग ढूंढने के लिए IB ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस उपाधीक्षक (संचालन-सांबा) जी आर भारद्वाज ने बताया कि तलाशी अभियान का फोकस किसी भूमिगत सुरंग की तलाश करना और सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.