जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में सैटेलाइट टाउनशिप का ई उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, ‘योजनाबद्ध तरीके से यह टाउन विकसित किया जा रहा है. यहां के लोगों को रिहाइश मिलेगी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. यहां के ज़मीन के क़ानून प्रतिगामी थे और लोगों को ध्यान में रखकर नहीं बनाए गए थे और उसके लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.