वसीम रिजवी अब कश्मीर में बसेंगे – शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी अब कश्मीर में जाकर बसेंगे. त्यागी ने कहा कि कश्मीर में हिंदुओं को धमकाने का काम हो रहा है. हम कश्मीर में दूसरे हिंदुओं को भी बसाएंगे. हम सरकार के सहयोग से हिंदुओं को बसाएंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर भ्रष्टाचार को लेकर कई संगीन आरोप लगे थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.