कांग्रेस नेता शिवकुमार ने विदेश जाने की इजाजत मांगी – कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने स्पेशल कोर्ट से विदेश जाने की इजाज़त मांगी है. शिवकुमार ने दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल की कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शिव ने याचिका में बिजनेस के सिलसिले में 1 से 10 दिसंबर के बीच विदेश जाने की इजाजत मांगी है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है. शिवकुमार के वकील ने कहा कि कोर्ट में दलील दी कि इनकम टैक्स के मामले उन्हें विदेश जाने की पहले ही इजाजत दे दी थी. राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. जबकि मुख्य मामले में 18 जनवरी 2023 को सुनवाई होगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.