कलकत्ता हाई कोर्ट में जज के बहिष्कार के मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया एक्शन में आ गया है. बताया जा रहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया दोषी वकीलों को निलंबित करेगा. इसके साथ ही दोषी वकीलों को इस मामले में बीसीआई को स्पष्टीकरण भी देना होगा. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के टीएमसी समर्थित वकीलों के एक समूह ने मंगलवार को जस्टिस राजशेखर मंथा के सीधे बहिष्कार का प्रस्ताव रखा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.