दिल्ली के LG ने दिल्ली नगर निगम में 10 पार्षदों को किया मनोनीत – दिल्ली के LG ने दिल्ली नगर निगम में 10 पार्षदों को मनोनीत किया है. नामित पार्षदों को एल्डरमैन के नाम से जाना जाता है. यह नामित पार्षद नगर निगम के ज़ोन के चुनाव में वोटिंग भी करते हैं. दिल्ली नगर निगम में सबसे अहम भूमिका स्टैंडिंग कमिटी की होती है. स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिसमें से 12 सदस्य निगम के कुल 12 ज़ोन से चुनकर आते हैं. ऐसे में यह नियुक्ति बेहद अहम है. जिन पार्षदों को मनोनीत किया गया है उनमें विनोद कुमार, लक्ष्मण आर्य, मुकेश मान, महेश सिंह तोमर, राजकुमार भाटिया, मोहन गोयल, संजय त्यागी, राजपाल राणा, कमल जीत सिंह, रोहताश कुमार शामिल हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.