महाराष्ट्र में बिजली दर वृद्धि का संकट गहराने लगा है. महाराष्ट्र वीज ग्राहक संगठन ने लगभग 75 पैसे से 130 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ने की संभावना जताई है. ग्राहक संगठन की ओर से कहा गया है कि -10 प्रतिशत से 18 फीसदी महंगाई के झटके की संभावना है. बिजली कंपनियों की अकार्यक्षमता, अनियमितता, चोरी और भ्रष्टाचारी कामकाज के चलते प्रदेश के आम बिजली उपभोक्ताओं को शिकार बनाने की साजिश रची गई है.