Bharat Express

क्या है पाकिस्तानी रेप गैंग्स? जिसको लेकर Elon Musk ने ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर पर लगाए गंभीर आरोप

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा है कि स्टार्मर रेप ऑफ ब्रिटेन में शामिल थे, जब वे 6 साल तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन के प्रमुख थे.

Grooming Gang Scandal

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर.

टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क पिछले कुछ समय से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. एलन मस्क की इस टिप्पणी के बाद ब्रिटेन में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है.

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा है कि स्टार्मर रेप ऑफ ब्रिटेन में शामिल थे, जब वे 6 साल तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन के प्रमुख थे. स्टार्मर को जाना चाहिए और उन्हें ब्रिटेन के इतिहास में सबसे भयानक सामूहिक अपराध में अपनी मिलीभगत के लिए आरोपों का सामना करना चाहिए.” वहीं अब ब्रिटेन ने एलन मस्क को जवाब देते हुए कहा है कि एलन मस्क को इस मामले में गलत जानकारी है.

क्या है मामला?

जिस मामले को लेकर एलन मस्क ब्रिटेन के पीएम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, आइये जानते हैं आखिर वह क्या मामला है? दरअसल, ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल ब्रिटेन की सियासत में काफी लंबे समय से विवाद का मुद्दा बना रहा है. ब्रिटेन के रोदरहैम,रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे कई शहरों में हुई जांच में सामने आया था कि वहां पर व्यापक स्तर पर बाल यौन शोषण किया गया. इसे मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के पुरुषों के द्वारा अंजाम दिया था. यही वजह है कि इसे पाकिस्तानी रेप गैंग्स के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं, इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों और स्थानीय अधिकारियों की विफलताएं भी सामने आई थीं.

एलन मस्क ने पीएम कीर स्टार्मर के अलावा मंत्री जेस फिलिप्स की भी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने उनके ऊपर ओल्डहैम में हुए कथित ग्रूमिंग स्कैम की सार्वजनिक जांच कराए जाने की मांग को ठुकरा कर स्टार्मर को बचाने का आरोप लगाया है.

2008 में सामने आया था मामला

बता दें कि यह मामला साल 1997 से लेकर 2013 के बीच का है. इस दौरान रोदरहैम में लगभग 1,400 लड़कियों का यौन शोषण किया गया था. यह मामला साल 2008 में सामने आया.

यह भी पढ़ें- “वह मानवता से नफरत करते हैं”, जॉर्ज सोरोस को मिले US के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पर भड़के Elon Musk, दिया ये बड़ा बयान

ब्रिटेन ने क्या कहा ?

एलन मस्क के आरोपों पर ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी वेस स्ट्रीटिंग ने बयान जारी करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि एलन मस्क ने जो भी आलोचनाएं की हैं. वे सभी पूरी तरह से निराधार हैं, और गलत सूचनाओं पर आधारित हैं.” वेस ने यह भी कहा कि वह एलन मस्क के साथ मिलकर इस गंभीर मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read