महाराष्ट्र के नासिक में बीते गुरुवार की शाम 7 के करीब उद्धव गुट और शिंदे गुट के लोग आपस में भिड़ गए. मामला देवलाली गांव का है जहां पर शिंदे और उद्धव गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक, देवलाली गांव में अगले महीने होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने की योजना बनाने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में चर्चा के दौरान शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच शिव जयंती समारोह से संबंधित किसी मुद्दे पर उनके बीच बहस हो गई। बहस धीरे- धीरे लड़ाई में तब्दील हो गई.