तेलंगाना में हैदराबाद के रामगोपालपेट थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) विक्रम सिंह मान ने बताया कि जहां आग लगी है. वह एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. इसके अंदर बहुत सारी फैब्रिक सामग्री है – विशेष रूप से निटवेअर. पुलिस कर्मी, राज्य अग्निशमन विभाग, GHMC के अधिकारी, डिजास्टर रिस्पांस फोर्स भी यहां हैं. हमने आसपास की सभी इमारतों को पहले ही खाली करा लिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.