प्रयागराज में बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को नैनी जेल से चित्रकूट जेल भेज दिया गया है. अब्बास को देर रात करीब 9 बजे नैनी जेल से चित्रकूट जेल भेजा गया. कल ही प्रयागराज की जिला न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था. नैनी जेल पहुंचने के करीब 3 घंटे बाद ही अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल भेजा गया. शासन स्तर से लिए गए फैसले के बाद अब्बास अंसारी को देर रात चित्रकूट की जिला जेल पहुंचाया गया. अब्बास के जेल बदलने की कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई. ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 4 नवंबर को अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.