मुंबई: कोरोना संकट के बाद महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों का पानी भी महंगा हो गया है। बीएमसी ने पानी की बढ़ी हुई दर के साथ वॉटर बिल भेजना शुरू कर दिया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई दर 16 जून, 2022 से लागू होगी। ग्राहकों को पूरी रकम एक ही बिल में एड कर भरने को भेजा जा रहा है। लोगों को 30 दिनों के भीतर यह बिल भरना होगा। अधिकारी के अनुसार सभी को एकसाथ पानी का बिल नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि समूची मुंबई में चरणबद्ध तरीके से बढ़ी हुई दर के साथ बिल भेज रहे हैं।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.