महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. आतंकवादी ड्रोन और छोटे एयरप्लेन की मदद से मंबई में आतंकी हमले का अंजाम दे सकते हैं. आतंकी हमले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक ड्रोन, रिमोट से नियंत्रित विमान (एअरक्राफ्ट), पैराग्लाइडर, निजी हेलीकॉप्टर और गर्म हवा के गुब्बारों की उड़ानों पर रोक लगा दी है ताकि आतंकवादी गतिविधियों के लिए इन वस्तुओं के संभावित इस्तेमाल को कम किया जा सके.इसके अलावा संवेदनशील ठिकानों एवं वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.