जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जो पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती भी है. अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.