नेपाल ने कहा है कि वह आठ सदस्यीय क्षेत्रीय समूह दक्षेस को सक्रिय करने का प्रयास कर रहा है जो 2016 से बहुत प्रभावी नहीं रहा है. नेशनल असेंबली के अंतर्गत नेशनल कंसर्न एंड कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में विदेश मंत्रालय के सचिव और प्रवक्ता भरत राज पौडेल ने कहा कि सभी सदस्य राष्ट्रों के बीच आम सहमति की कमी के कारण दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) को प्रभावी नहीं बनाया जा सका.