श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन 18 और 19 मई को महरौली के छतरपुर में थी. सूत्रों की माने तो 18 मई को श्रद्धा का फोन ऑन था. आफताब ने श्रद्धा के फोन से फोन भी किए. इतना ही नहीं जांच में ये भी सामने आया है कि उस पर फोन आए भी थे. सूत्रों के मुताबिक 19 मई को आफताब ने श्रद्धा के फोन से कोई फोन नहीं किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.