Noida: नोएडा के सेक्टर 63 थानाक्षेत्र के बहलोलपुर कॉलोनी में 20 वर्षीय एक छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बहलोलपुर गांव में अवधेश सिंह के बेटे सनी (20) ने मानसिक तनाव के चलते आज अपने घर पर पंखे से फांसी लगा ली. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.