Noida Rape Case में मुठभेड़ के दौरान आरोपी पकड़ा गया है- सेंट्रल नोएडा के ADCP साद मिया खान ने बताया कि कल थाना फेज 2 पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाबालिग के साथ उनके पड़ोसी प्रमोद दास ने रेप किया है. सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया और फरार अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह सूचना मिलने पर हमने अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.