नोएडा में 2 दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला – नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के विसाहड़ा गांव से पिछले दो दिन से लापता एक युवक का शव मंगलवार को कुएं में मिला. थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि बिसाहड़ा गांव का रहने वाला रिंकू मोटरसाइकिल लेकर दो दिन पहले अपने घर से निकला था, लेकिन वह लौटा नहीं, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.