संसद सत्र: पीएम मोदी ने कहा- संसद का ये सत्र महत्वपूर्ण, दुनिया में भारत का स्थान बढ़ा, मुझे विश्वास है सभी दल चर्चा में मदद करेंगे – संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने इस सत्र को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, ‘G 20 मेजबानी का अवसर है. विश्व समुदाय में भारत का जो सम्मान मिला और भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं, ऐसे समय में G 20 की मेजबानी मिलना बड़ी बात है. ये सिर्फ डिप्लोमेटिक अवसर नहीं बल्कि भारत के समग्रता को दिखाने और भारत को जानने का अवसर है. भारत के लिए विश्व पटल पर अपनी मजबूत स्थिति दिखाने का अवसर है.’उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है सभी दल चर्चा को और मूल्य वृद्धि करेंगे. नए विचारों से चर्चा को ताकत देंगे. दिशा को स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे. सदन से भी यहीं स्वर निकलेगा. पार्लियामेंट का जो कार्यकाल बचा है, मैं सभी पार्टी के फ्लोर लीडर को आग्रह करता हूं कि जो पहली बार युवा जीतकर आए हैं उनको ज्यादा अवसर दें और उनकी भागीदारी बढ़े.’
हमारे देश को G-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला ये भारत के लिए बड़ी बात: पीएम मोदी
December 7, 2022 11:40 am