कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है. आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार से मिले तो उन्होंने हमसे कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए, लेकिन मैं एलजी को बताना चाहता हूं कि वे भीख नहीं मांग रहे हैं. वे अपने अधिकार चाहते हैं और सरकार को कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए.