अमेरिका में अपने दूतावास की बिल्डिंग बेच रहा पाकिस्तान, भारतीय ने लगाई करोड़ों की बोली – अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तान अपने दूतावास की पुरानी जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को बेच रहा है. ऐसे में उसके पास 3 बड़े ऑफर भी आए हैं. इस इमारत को खरीदने के एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खरीददार भी अपनी बिड लगा चुके हैं. यहूदी संगठन ने इस इमारत के लिए 6.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 56.28 करोड़ रूपये की पेशकश की है. यह इस इमारत के लिए लगी तीन बोलियों में सबसे ज्यादा है. क्योंकि इसके अलावा दोनों ही बिड इससे कम हैं. इस इमारत को खरीदने के लिए दूसरे नंबर की बिड एर भारतीय रियल स्टेट्स बिजनेसमैन ने लगाई है. उन्होंने इमारत को खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41.38 करोड़ रुपये की पेशकश की है. रिपोर्ट के अनुसार इस इमारत के लिए एक पाकिस्तानी ने भी जोर लगाया है. यह भी पाकिस…
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.