Bharat Express

1991पूजा स्थल अधिनियम: 12 दिसंबर से पहले सरकार को जवाब देने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट 1991 के पूजा स्थल अधिनियम ( Places of worship Act) की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच कर रही है सुनवाई. सालिसिटर जनरल ने दिसंबर के पहले हफ्ते तक टालने की मांग की. केंद्र सरकार की ओर से एसजी तुषार मेहता ने जवाब दाखिल करने को समय मांगा. मेहता ने कहा कि सरकार इस पर चर्चा कर रही है. बातचीत चल रही है. उचित समय चाहिए जवाब दाखिल करने को.

सीजेआई की पीठ ने 12 दिसंबर से पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश केंद्र सरकार को दिया और सुनवाई के लिए अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.

    Tags:

Also Read