Bharat Express

यूक्रेन में जेल में बंद लोगों को रूसी सेना से लड़ने के लिए दिए गए हथियार

डोनबास इलाके में जेलों में बंद यूक्रेनी लोगों को यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार दिए गए हैं. रूसी अथॉरिटी के मुताबिक, यूक्रेनी कैदियों ने 24 सितंबर को यह इच्छा जताई थी. उनको ऐतिहासिक कोसाक (Cossack) बटालियन में भर्ती कराया गया है. 17वीं सदी में इस बटालियन ने कहर ढाया था. हजारों यहूदियों को मारने का इन पर आरोप है. पौलेंड से लड़ाई कर इस बटालियन ने तब यूक्रेन के जेपोरेजिया और दूसरे इलाके को आजाद कराकर तत्कालीन रूसी शासन में मिलाने में मदद की थी.

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read