चीन के साथ तनाव पर राहुल गांधी ने कहा कि सब पूछोगे लेकिन चीन पर नहीं पूछोगे. अरुणाचल प्रदेश में जवानों को पीटा जा रहा है. चीन का खतरा है. वो सबको दिख रहा है, लेकिन सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. चीन की रणनीति पर राहुल ने कहा कि उनका हथियार का पैटर्न देखो वो युद्ध की तैयारी कर रही है. मैंने 3-4 बार बोला है जो हो रहा है उसे समझो.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.