सेंसेक्स: रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे टूटकर 82.75 प्रति डॉलर पर – भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से रुपया शुरुआती कारोबार में बुधवार को 25 पैसे के नुकसान के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.