हिंदू राष्ट्र वाली बात पर प्रयागराज के संत धीरेंद्र शास्त्री को समर्थन दे रहे हैं. संतों का कहना है कि दुनिया में 50 से ज़्यादा मुस्लिम राष्ट्र हैं और वहां सभी धर्म के लोग रहते हैं, फिर भी वह देश मुस्लिम राष्ट्र कहलाते हैं. अब जो सरकार आई है. उसी से हमें पूरी उम्मीद है कि वह संतों की बात सुनेगी. पुरानी सरकारों ने संतों को दबाने का काम किया, लेकिन जैसा शास्त्र कहता है, वैसे ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का काम हम करेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.