झारखंड के वकील राजीव कुमार रिश्वतकांड की जांच के मामले में कारोबारी अमित अग्रवाल ने उनके खिलाफ ईडी की जांच के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने अधिवक्ता राजीव कुमार रिश्वतकांड की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी. अदालत ने सीबीआई को 15 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.