विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोलेंड.
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर मामूली बढ़त बना ली है. हालांकि, टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा (8 रन) और वाशिंगटन सुंदर (6 रन) टिके हुए हैं, जिनसे भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है.
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
पंत का आक्रमक अंदाज और सभी बल्लेबाजों फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन केएल राहुल (13 रन), यशस्वी जायसवाल (22 रन), शुभमन गिल (13 रन) और विराट कोहली (6 रन) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. गिल को छोड़ बाकी तीनों का विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया.
78 रन पर चार बड़े विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 61 रन बनाए. उनकी तेजतर्रार पारी से टीम संभलती दिखी, लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर कैरी को कैच देकर वे पवेलियन लौट गए. पंत के आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी चार रन बनाकर चलते बने.
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को संभलने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को सिर्फ दो रन पर आउट किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने ओपनर सैम कॉन्स्टस को 23 रन पर पवेलियन भेजा.
39 रन पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और वेबस्टर ने 57 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ (33 रन) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी.
प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज का कहर
प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद एलेक्स कैरी (21 रन) और वेबस्टर (57 रन) को भी पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. निचले क्रम में पैट कमिंस (10 रन), मिचेल स्टार्क (1 रन) और स्कॉट बोलैंड भी जल्दी आउट हो गए. सिराज ने बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समाप्त कर दी.
भारत को चाहिए बड़ा लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को चार रन की बढ़त दिलाई. लेकिन बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते अब सारी जिम्मेदारी जडेजा और सुंदर के कंधों पर है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य खड़ा करने के लिए इन दोनों से बड़ी पारी की दरकार है.
इसे भी पढ़ें- “दो बच्चों का बाप हूं इतना पता… है” रोहित शर्मा ने ऐसे दिया संन्यास के सवाल पर जवाब
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.