वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 211.76 अंक गिरकर 61,768.96 पर था. दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 57.95 अंक गिरकर 18,351.70 पर आ गया. सेंसेक्स में टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.