छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक लगाने के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.