चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे हिमाचल के कांग्रेस विधायक – कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सभी जीते विधायक चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे. इसके बाद चंडीगढ़ में बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और फैसला किया जाएगा कि क्या किया जाएगा. विधायकों को राजस्थान या चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायकों को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.