पंजाब के लुधियाना में STF ने कल बुधवार को पुलिस उपनिरीक्षक सहित 3 लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया है. AIG (STF) स्नेहदीप शर्मा ने बताया, “लुधियाना रेंज STF ने FIR दर्ज की जिसमें उन्होंने उपनिरीक्षक हरजिंदर कुमार को गिरफ़्तार किया है जिससे 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. उन्होंने बताया कि इनके दो अन्य साथी को भी गिरफ़्तार किया गया है जिनसे जांच में 830 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई है. यह लोग एक-दूसरे को जानते हैं और काफी समय से इस काम में लगे थे. यह (तस्करी में) पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर रहा था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.