Bharat Express

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार का अजीबोगरीब बयान, बोले -‘मौजूदा हालातों के लिए अल्लाह जिम्मेदार’

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस समय जो हालात पनपे हैं, उसके लिए अल्लाह जिम्मेदार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इशाक डार के हवाले से कहा, ‘अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकता है, तो वह उसकी रक्षा, विकास और समृद्धि भी कर सकता है.’ इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका देश प्रगति करेगा क्योंकि मुल्क को इस्लाम के नाम पर बनाया गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान की स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. डार ने कहा कि पीएम शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ववर्ती इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार से मुद्दे विरासत में मिले थे. उन्होंने कहा कि पीएम शरीफ की सरकार दिन-रात काम कर रही है

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read