Bharat Express

सूरत: प्रभारी RMO न्यू सिविल अस्पताल बोले- हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं

सूरत: डॉ राजीव देब बर्मन, प्रभारी RMO न्यू सिविल अस्पताल बोले- हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं. 17 किलो लीटर के ऑक्सीजन के टेंकर हैं जो चालू हैं. जो पॉजिटिव केस आएंगे उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अहमदाबाद सिविल में भेजा जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read