Bharat Express

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने राज्यपाल से राष्ट्रपति को वापस बुलाने का मांगा समय 

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्यपाल आर.एन. रवि को वापस बुलाने के संबंध में अपनी अर्जी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है. पार्टी की सांसद के. कनिमोझी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से उन प्रतिनिधियों पर टिप्पणी करना सही नहीं है जिन्हें जनता ने चुना है. कनिमोझी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, गैर-भाजपा शासित राज्यों के राज्यपाल संविधान के खिलाफ जाने वाले कृत्यों में शामिल हैं. ऐसे राज्यपाल जानबूझकर सत्ताधारी सरकार के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read