असम और मेघालय के बीच फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. शिलांग में असम की गाड़ियों को फूंक दिया गया है. यहां यात्रियों पर भी हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि असम के लोगों के साथ अश्लील दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. खासी लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. असम से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मेघालय छोड़ दिया है. असम के कई लोग अभी भी शिलांग के होटलों में फंसे हुए हैं. मेघालय ने असम के वनकर्मी का शव नहीं लौटाया है. सीमा पर गहन तनाव है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.