Bharat Express

आतंकियों ने CRPF की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका, एक नागरिक हुआ घायल

श्रीनगर में रविवार शाम आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका। यह ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना श्रीनगर के हलवल इलाके में हुई। आतंकवादियों ने शाम लगभग 7:45 बजे मिर्जा कामिल चौक के पास सीआरपीएफ के एक बंकर की ओर एक ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया। अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read