मंत्रालय ने बयान में कहा कि दिसंबर 2022 के दौरान जमा कुल जीएसटी रेवेन्यू 1,49,507 कोरड़ रुपये रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसमें से CGST 26,711 करोड़ रुपये, SGST 33,357 करोड़ रुपये, IGST 78,434 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर इकट्ठा 40,263 करोड़ रुपये शामिल है) और सेस 11,005 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर इकट्ठा 850 करोड़ रुपये शामिल है) रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.