Amazon आने वाले महीनों में करीब 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंप्यूटर वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल होंगे. दिग्गज टेक कंपनी के दुनिया भर में 16 लाख कर्मचारी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अलग-अलग विभागों में काम करने वाले Employees को नौकरी से निकाल सकती है. इनमें डिस्ट्रीब्यूशन वर्कर्स, कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव और टेक्नोलॉजी स्टाफ शामिल होगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस छंटनी से कंपनी में सभी स्तरों पर काम करने वाले कर्मचारियों पर असर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें यह मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चला है. पिछले महीने, न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि अमेजन 10,000 कर्मचारियों को बाहर निकालने की योजना बना रही है, जो टेक्नोलॉजी कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी. हालांकि, अब रिपोर्ट का कहना है कि बाहर निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.