Bharat Express

महाराष्ट्र: अब बनेगा एशिया का सबसे बड़ा अंडर ग्राउंड मार्ग, CM एकनाथ शिंदे ने लिया जायजा

टनल के निरीक्षण पर सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में विश्व की सबसे चौड़ी टनल तैयार हो रही है. मॉडर्न तकनीक के इस्तेमाल से मुंबई-पुणो एक्सप्रेस-वे के रास्ते पर मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट की प्रगति देखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद मौके पर पहुंचे और हर पहलू से काम का आंकलन किया. अगले साल दिसंबर में यह टनल बन कर तैयार हो जाएगा. यह लोनावला इलाके के पास लोनावला लेक के नीचे 8 किलोमीटर लंबा टनल होगा. इसकी चौड़ाई लगभग 23.75 मीटर होगी.

गौरतलब है कि यह देश का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड का सबसे चौड़ा टनल होने जा रहा है. लोनावला लेक के नीचे करीब 500 से 600 फुट के अंतर पर यह टनल बनाया जा रहा है. सीएम शिंदे ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली से कुसगांव के बीच यह नए रास्ते से जुड़ा प्रोजेक्ट जल्द ही लोगों की सेवाओं के लिए देने जा रहे हैं.

बता दें कि इस मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के चलते मुंबई से पुणे के सफर में आधा घंटे का इजाफा होगा और इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद लोगों को घाटियों की संकरी सड़कों से होकर नहीं जाना पड़ेगा. सीएम शिंदे ने विश्वास जाहिर किया कि इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद न केवल समय की बचत होगी बल्कि मुसाफिरों को घाटियों से गुजरने का जोखिम भी नहीं उठाना पड़ेगा.

सीएम शिंदे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद यात्रा आसान होने के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read